बिहार में परिवहन विभाग के अफसर पर जानलेवा हमला, ओवरलोड जांच के दौरान ESI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Bihar News: बगहा में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए ओवरलोड ट्रकों की जांच कर रहे परिवहन विभाग के अधिकारी पर सरेआम हमला कर दिया गया. ESI सत्येंद्र रजक को वाहन चालकों और भीड़ ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Anshuman Parashar | June 13, 2025 11:36 AM
an image

Bihar News: बिहार के बेतिया जिला के बगहा में ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे परिवहन विभाग के अफसर पर भीड़ ने सरेआम हमला कर दिया. यह हमला नौरंगिया थाना क्षेत्र के मदनपुर मोड़ के पास उस वक्त हुआ, जब प्रवर्तन अवर निरीक्षक (ESI) सत्येंद्र कुमार रजक ओवरलोड ट्रकों की जांच कर रहे थे. आरोप है कि कई वाहन मालिकों और चालकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि अफसर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

वीडियो वायरल, अफसर पर लात-घूंसे और गालियों की बौछार

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह अफसर सत्येंद्र कुमार रजक को सड़क किनारे घेरकर पीटा जा रहा है. हमलावरों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए गंभीर बदसलूकी की. वीडियो में अफसर जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं, जबकि भीड़ लगातार उन पर लात-घूंसे और गालियों की बौछार कर रही है.

ओवरलोड जांच पर भड़के वाहन चालक

हमले के बाद आरोपियों ने अफसर पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया. उनका कहना था कि जांच के नाम पर मनमानी की जा रही थी. हालांकि इस दावे की अभी पुष्टि नहीं हुई है. अफसर का कहना है कि वे विभागीय आदेश पर नियमित जांच कर रहे थे और उन्हें निशाना बनाकर हमला किया गया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी प्रशासनिक टीम

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. नौरंगिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बगहा SDO और DSP की निगरानी में जांच शुरू कर दी गई है. विभागीय स्तर पर भी रिपोर्ट तलब की गई है.

Also Read: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जताया शोक, जांच की उठाई मांग

सिस्टम पर सवाल, सुरक्षा पर उठे गंभीर प्रश्न

इस घटना ने अफसरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाईवे पर खुलेआम अफसर के साथ हुई मारपीट ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि ये भी दर्शाता है कि ओवरलोडिंग माफिया किस हद तक सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version