लौरिया . प्रखंड व अंचल कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के कार्यरत कर्मचारियों के रहने वाला आवास अब खंडहर में तब्दील हो गया है. प्रखंड परिसर में कभी तीन दर्जन आवास कर्मचारियों के रहने के लिए उपलब्ध था. अब कालांतर में चार-पांच को छोड़कर सभी आवास खंडहर बन चुके हैं और कितने आवास पर भवन का निर्माण हो चुका है. वहीं आवास की असुविधा से कर्मचारियों को रहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई प्रखंड, अंचल व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि निजी डेरा का किराया काफी महंगा है. वहीं आवासीय परिसर में जगह उपलब्ध है. फिर भी भवन जीर्ण शीर्ण हो जाने से लोग अन्यत्र रहने को मजबूर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें