Bettiah : प्रखंड, अंचल व स्वास्थ्यकर्मियों का आवास बने खंडहर

प्रखंड व अंचल कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के कार्यरत कर्मचारियों के रहने वाला आवास अब खंडहर में तब्दील हो गया है.

By MADHUKAR MISHRA | July 20, 2025 5:15 PM
an image

लौरिया . प्रखंड व अंचल कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के कार्यरत कर्मचारियों के रहने वाला आवास अब खंडहर में तब्दील हो गया है. प्रखंड परिसर में कभी तीन दर्जन आवास कर्मचारियों के रहने के लिए उपलब्ध था. अब कालांतर में चार-पांच को छोड़कर सभी आवास खंडहर बन चुके हैं और कितने आवास पर भवन का निर्माण हो चुका है. वहीं आवास की असुविधा से कर्मचारियों को रहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई प्रखंड, अंचल व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि निजी डेरा का किराया काफी महंगा है. वहीं आवासीय परिसर में जगह उपलब्ध है. फिर भी भवन जीर्ण शीर्ण हो जाने से लोग अन्यत्र रहने को मजबूर हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version