लापता 60 वर्षीय ग्रामीण का झाड़ी से शव बरामद

थाना क्षेत्र के बखरिया पंचायत वार्ड नौ सोनार पट्टी नहर के पास झाड़ी से पुलिस ने 60 वर्षीय अधेड़ के लाश को बरामद किया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 25, 2025 9:08 PM
feature

मझौलिया. थाना क्षेत्र के बखरिया पंचायत वार्ड नौ सोनार पट्टी नहर के पास झाड़ी से पुलिस ने 60 वर्षीय अधेड़ के लाश को बरामद किया है, जो नग्न अवस्था में है.लाश की पहचान सेनवरिया पंचायत के वार्ड एक निवासी भुट्कुल पटेल के रूप में हुई है. बताया गया है कि मृत भुटकन पटेल लगभग एक सप्ताह पूर्व पंजाब से कमाकर अपने घर आया था, जो पिछले तीन दिनों से लापता था. एकाएक उसका शव मिलने से सभी आश्चर्चचकित हैं. बताते चले कि मृतक भुटकुन पटेल को तीन बेटा और एक बेटी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया तथा परिजनों का रोते-रोते स्थिति दयनीय हो गई है. घटना की सूचना पर डीएसपी विवेक दीप एफएसएल की टीम ने पहुंचकर लाश के आसपास सल्फास के गोली के डिब्बे एवं शराब के पाउच को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लाश के पास से सल्फास के डिब्बे मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस लाश बरामदगी की रहस्य की गुत्थी सुलझ जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version