बेतिया. भ्रष्टाचार के आरोपी बेतिया के एमवीआई पूजा कुमारी, संतोष दास एवं लिपिक संजय राव के अलावे जांच दल ने चार बिचौलियों को भी चिन्हित कर लिया है. जांच दल के प्रतिवेदन के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने इन चार बिचौलिये राजू सिंह, दीपक, मिथुन एवं हरेंद्र के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह कार्रवाई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर की गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद के शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संतोष दास पूर्व में बेतिया में एमवीआइ पद पर तैनात थे. फिलहाल वे परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्त है. जबकि संजय राव फिलहाल भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय बगहा में पदस्थापित है. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व एक ऑडियो प्रसारित हुआ था. प्रसारित ऑडियो में लेनदेन की चर्चा हो रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले की तीन सदस्यीय कमेटी से जांच करायी थी. जिसमें अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविंद्र, वरीय उप समाहर्ता कुमारी बेबी व बेतिया सदर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद मासूम अंसारी को शामिल किया गया था. जांच टीम ने प्रथम दृष्टया प्रसारित ऑडियो को सत्य पाया था और इसकी गहराई से जांच की आवश्यकता बताई थी. साथ ही एमवीआइ पूजा कुमारी व अन्य कर्मियों की संलिप्तता माना था. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र भेज ऑडियो व जांच प्रतिवेदन में उल्लिखित लोगों के नाम के साथ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. इस मामले में डीएम ने संबंधित पदाधिकारी के ऊपर निलंबन की अनुशंसा के साथ प्रपत्र क गठित करने को कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें