बिहार में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप

Bihar News: बेतिया में बगहा के नोनिया पट्टी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद ससुराल पक्ष फरार हो गया, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

By Anshuman Parashar | April 1, 2025 7:12 PM
feature

Bihar News: बिहार के बेतिया जिले के पुलिस जिला बगहा अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के मधुआ पंचायत के नोनिया पट्टी गांव में सोमवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान 30 वर्षीय अनीता देवी के रूप में हुई, जो केश्वर चौहान की पत्नी थीं. इस घटना के बाद मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मृतका की मां गुलाइची देवी ने आरोप लगाया कि अनीता की हत्या दहेज के लिए की गई है. उन्होंने बताया कि करीब आठ वर्ष पूर्व अनीता की शादी हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं.

परिजनों को चचेरी बहन ने दी सूचना

घटना की जानकारी मृतका की चचेरी बहन ने उसके मायके वालों को दी. सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के शाहपुर पंचायत स्थित खालवा पट्टी से मृतका की मां गुलाइची देवी, पिता रामदास चौहान और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

घटना के बाद मृतका के ससुर मुरारी चौहान समेत पूरे ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए। इससे संदेह और गहरा गया है.

सबूत मिटाने के लिए आनन-फानन में अंतिम संस्कार

परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से सोमवार की रात ही शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलने पर धनहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है और आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल दिखाना पड़ सकता है महंगा! आयकर विभाग करेगा अब डिजिटल अकाउंट्स की जांच

गांव में चर्चा का विषय बनी घटना

इस घटना के बाद पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मृतका के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version