नरकटियागंज . नगर परिषद की ओर से मंगलवार को मेन रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया. आरओबी से लेकर शहीद चौक तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नप की टीम ने सड़कों और फुटपाथों पर किए गए कब्जों को हटाया. साथ ही अतिक्रमणकारियों को दुबारा अतिक्रमण नही करने की चेतावनी भी दी गयी और जुर्माना वसूला गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में निकली टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत आरओबी से लेकर शहीद चौक तक की. इओ श्री सिन्हा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जाएगा. सड़क और नाला नाली को अतिक्रमित करने से रोज जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी है कि दुबारा अतिक्रमण करने पर अब जुर्माना के साथ साथ विधि सम्मत करवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि सड़क को खाली करा दिया गया है. सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानें, टीन शेड और अन्य अतिक्रमण को हटावाया गया है. हालांकि नगर परिषद प्रशासन का सख्त एक्शन देख कई जगहों पर अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना सामान हटाया, जबकि कुछ जगहों पर जबरन कार्रवाई करनी पड़ी. कार्रवाई के दौरान नगर परिषद द्वारा कुल 14,200 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. नप अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ ऐसे ही अभियान चलाए जाएंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, टाउन प्लानर मो. वसीम, नप कर्मी राजेश कुमार, पंकज कुमार, विजय कुमार, आदि मौजूद रहे. राहगीरों ने ली राहत की सांस नप प्रशासन की हुई सराहना मेन रोड में प्रतिदिन जाम को लेकर परेशान रहने वाले राहगीरों और नगरवासियों ने नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की सराहना की. वहीं राहगीरों ने भी राहत की सांस ली. मेन रोड में आरओबी से लेकर शिवगंज चौक तक जहां ठेला, फल, व मिठाई समेत दुकानों का सामान सड़क पर रख कर सड़क को संकरा कर दिया जाता है. इससे प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. हालांकि इस दिशा में अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमण कारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. हालांकि नगर परिषद प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अतिक्रमण के सवाल पर कोई समझौता नहीं होगा. सड़क का अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी
संबंधित खबर
और खबरें