बेतिया. नरकटियागंज रक्सौल रेलखंड में मरजदवा सिकटा के बीच एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला बनकट निवासी तारकेश्वर राउत के पुत्र दीपक गुंजन पटेल 25 वर्ष के रुप में की गयी है. गुंजन बेतिया सिकटा पथ में परिचालित शिवदानी बस का ड्राइवर बताया जा रहा है. बड़े भाई अरविंद कुमार ने बताया कि गुंजन की ससुराल मनुआपुल थाना के सियारोसती में है. वह ड्यूटी के दौरान अपने घर से ज्यादा ससुराल हीं चला जाता है. विगत पांच दिन पूर्व वह रतनमाला बनकट घर पर आया था, लेकिन उसके बाद नहीं आया. सोमवार को सूचना मिली कि उसका शव रेलवे ट्रैक के समीप पाया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का मानना है कि किसी ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है. हालांकि अभी परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते हीं अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें