मधुबनी. प्रखंड के चार पंचायतों में वार्ड सदस्य और सरपंच के पंच के लिए उप चुनाव अगले महीने निर्धारित किया गया है. निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुशवाहा ने आज से नामांकन दाखिल करने के लिए संबंधित पंचायती राज भवन पर आम नोटिस लगवा दिया है. साथ ही सभी आवेदकों को निष्पक्ष और संवैधानिक तरीके से अपने अपने पंचायत मे मतदान करवाने में चुनाव आयोग की सहयोग के लिए अपील किया गया. जानकारी के अनुसार मधुबनी प्रखंड के कठार पंचायत में वार्ड नंबर 11/07/ में वार्ड सदस्य,दौनहा पंचायत में वार्ड नंबर 02 खोतहवा में सरपंच के पंच वार्ड 3, मधुबनी पंचायत में वार्ड नंबर 7 में होना है. उप चुनाव बावत जानकारी में बीडीओ सौरभ कुशवाहा ने अधिकारीक तौर पर बताया कि वार्ड सदस्य और सरपंच के पंच के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि.14/06/25 से 20/06/25 तक चलेगी. समीक्षा की तिथि 21/06/25 से 23/06/25 और नामांकन वापसी की तिथि 24/06/25 से 25/06/25 तक तथा मतदान की तिथि 09/07/25 निर्धारित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें