बेतिया. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में, समाजसेवी गोपाल खेमका जी की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष राहुल सर्राफ ने बताया कि आयोजन में सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलायें, युवा व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. लोगों ने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी व कड़ी सज़ा की मांग की. इस शांतिपूर्ण मार्च के माध्यम से समाज ने यह संदेश दिया कि न्याय की मांग अब एकजुट जनआंदोलन का रूप ले चुकी है. घटना ने संपूर्ण मारवाड़ी समाज ही नहीं, अपितु हर न्यायप्रिय नागरिक को झकझोर दिया है. प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रेम सोमानी के नेतृत्व में लगभग एक सौ समाज बंधु उपस्थित होकर कैंडल मार्च में नगर भ्रमण कर अपना विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई एवं न्याय की मांग की. उपाध्यक्ष रवि गोयनका ने व्यापारिक वर्ग को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की मांग सरकार से रखी.
संबंधित खबर
और खबरें