चनपटिया में उपचुनाव कल, तैयारी पूरी

प्रखंड में नौ जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम गया.

By SATISH KUMAR | July 7, 2025 6:38 PM
feature

चनपटिया. प्रखंड में नौ जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत झोंक दी. वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्रों पर कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है. चनपटिया प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को मतदान कर्मियों के योगदान करने का सिलसिला चलता रहा, जिससे वहां पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. मंगलवार को ये कर्मी चुनाव सामग्री के साथ संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि उपचुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जा रही है. चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने की कोशिशों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन का दावा है कि उपचुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version