मैनाटांड़. थाना क्षेत्र के पूर्वी पकुहवा गांव में विषैले सांप के काटने से एक नौ वर्षीय बालक शुभम कुमार की मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम का है. मृत बालक पकुहवा गांव निवासी दीपू महतो का पुत्र बताया जाता है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को पूर्वी पकुहवा गांव निवासी दीपू महतो का नौ वर्षीय पुत्र शुभम् कुमार खेत की तरफ गया था. उसी समय खेत में विषैले सर्प ने उसे काट लिया. हो हल्ला होने पर उसे घर लाया गया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए चुहड़ी ले जा रहे थे. तब तक रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया. बालक की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया. मृत बालक के पिता दीपू महतो, माता मिंटू देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधाया.
संबंधित खबर
और खबरें