Bettiah : साठी . थाना क्षेत्र के सीताराम राजगढ़िया फार्म के बगल में गेहूं के खेत में रविवार की दोपहर एक छह वर्षीय बच्चे का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मृत बच्चा राम कुमार उम्र 6 वर्ष लगभग पिता मंटू महतो जो कि साठी पंचायत के धांगड़ टोली निवासी था. इस मामले में मृतक के पिता मंटू महतो ने थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. रविवार की दोपहर घास काटने गई महिलाओं ने मृत बच्चे का क्षत-विक्षत शव को देखा और इसकी सूचना घर वालों को दी. परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गई. सूचना मिलते ही थाना ध्यक्ष धीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष गितेश रोशन प्रिंस, दरोगा मनोज कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू कुमारी, चन्द्रशेखर कुमार व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. क्षत-विक्षत अवस्था में शव को देखकर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना डीएसपी नरकटियागंज जयप्रकाश सिंह एवं एफएसएल के प्रभारी सुमन कुमार को दी. सूचना पर पहुंचे डीएसपी और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि एक दिन पुराना है. जंगली जानवरों द्वारा बच्चों के शव को खाकर और ठठरी छोड़ा है. इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि चार रोज पहले शाम 5 बजे बच्चा घर से निकला है. जंगली जानवर की चपेट में आने से इसकी मौत प्रतीत हो रही है. एफएसएल की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है. हालांकि शव को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कोई इसे हत्या तो कोई जानवरों द्वारा करने की बात बता रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें