बेतिया. जिले के शनिचरी थाना क्षेत्र के दरवलिया से योगापट्टी के रास्ते में बाइक के धक्के से साइकिल सवार काशीनाथ साह 60 वर्ष की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र छोटेलाल कुमार ने बताया कि सोमवार को दरवलिया मिश्रौली निवासी काशीनाथ साह अपने घर से खाना लेकर योगापट्टी थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौक स्थित अपने हार्डवेयर की दुकान पर जा रहे थे. तभी सूचना मिली कि घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात बाइक सवार से धक्का लग गया है. हमलोग गये और इसकी सूचना 112 पर दी. 112 की टीम ने वहां जख्मी पड़े काशीनाथ साह एवं एक अन्य जख्मी को लेकर जीएमसीएच पहुंची. जहां चिकित्सकों ने काशीनाथ साह को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक अन्य जख्मी अस्पताल से इलाज कराकर गायब हो गया. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें