योगापट्टी. थाना क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन परेगवा अवधिया टोला गांव में फंदे से लटकी एक विवाहिता की लाश पुलिस ने बरामद की है. मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के परेगवा अवधिया टोला गांव निवासी नंदलाल कुशवाहा की 35 वर्षीय पत्नी इन्दु देवी के रूप में हुई हैं. उसकी लाश घर के एल्वेस्टर के पाईप में साड़ी के फंदे से लटकी अवस्था में बरामद की गयी. इस मामले में थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार की देर रात की है. जब बच्चों ने घर से बाहर जाकर हल्ला किया तो ग्रामीण आए और देखा कि महिला फांसी के फंदे से लटक रही है. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की खबर योगापट्टी पुलिस को दी. साथ ही मृतका के मायके वालों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी परिवार वालों से ली. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया हैं. इधर घटना के संबंध में मृत महिला के पिता बैरिया थाना क्षेत्र के मलाहीं गांव निवासी केदारनाथ प्रसाद ने बताया कि उसकी पुत्री इन्दु देवी से सोमवार के दिन फोन पर बात हुई. वह अपने मायके जाने की बात कह रही थी. तभी देर रात उसकी मौत की खबर आई. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. फिल्हाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा.
संबंधित खबर
और खबरें