मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलबनिया निवासी मनीर मियां की मौत गुरुवार की सुबह भभुआ में ठनका गिरने से हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार बेलबनिया का मनीर मियां अपने गांव के लोगों के साथ भभुआ के प्राणपुर गांव में धान रोपनी में मजदूर करने कुछ दिन पहले गया था. गुरुवार के सुबह मनीर मियां सहित अन्य मजदूर धान की रोपनी कर रहे थे. उसी समय आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें अन्य मजदूर तो भाग खड़े हुये, लेकिन मनीर मियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम भभुआ के जिला अस्पताल में कराने के बाद शव को घर बेलबनिया लाया जा रहा है. मृतक मनीर मियां के साथ रह रहे गांव के लोगों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को मोबाइल पर दी. खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मनीर मियां की पत्नी रबुजन खातून, पिता मंजूर मियां, भाई सलमान मिया, अफसर मियां, बेटी अफसाना खातून, शहजान खातून, फिरोज मियां सहित घर के अन्य सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया. ग्रामीणों ने बताया कि मनीर मियां की मौत से उसके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ सा टूट गया है. वहीं सुखलही मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार ने मृतक मनीर मियां के परिजनों के लिए राहत व मुआवजा की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें