बेतिया. नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में शुक्रवार से चार वर्षीय डिग्री कोर्स की मिड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई. मिड सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय के परिसर में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे. प्राचार्य प्रो.(डॉ) अभय कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों भारी संख्या के बावजूद स्वच्छ व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन सम्पन्न किया गया. चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2024- 28 के दूसरे सेमेस्टर के छात्रों की मिड सेमेस्टर की परीक्षा लेने की शुरुआत की गई है. प्राचार्य प्रो अभय कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10.30 से मध्याह्न 12 बजे तक ली गई. इस पाली में एमजेसी 2 से संबंधित विषय में भूगोल हिंदी, कॉमर्स, बॉटनी, जूलॉजी और इंसियेंट हिस्ट्री की परीक्षा ली गई. वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 12:30 से अपराह्न दो बजे तक हुई. जिसमें एमजेसी 2 से संबंधित विषय में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, फिजिक्स, केमिस्ट्री, उर्दू, भोजपुरी संस्कृत, होम साइंस की परीक्षा ली गई. वही तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 2:30 बजे से अपराह्न के चार बजे तक ली गई. एमजेसी 2 से संबंधित विषयों में फिलॉस्फी, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी और संगीत के विषय की परीक्षा हुई. विद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ) अभय कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई थी. हर विषय के लिए अलग कमरा निर्धारित किए गए थे.जहां छात्र-छात्राएं के बैठने की व्यवस्था थी डेढ़ घंटे की परीक्षा में पूरे महाविद्यालय प्रशासन ने कड़ी सख्ती और जांच के बाद छात्र-छात्राओं को अंदर प्रवेश कराया.इसके बाद परीक्षा ली गई.परीक्षा देखकर निकले छात्रों ने बताया कि सेमेस्टर सिस्टम में मीट सेमेस्टर की परीक्षा देनी जरूरी होती है. इसके अंक मुख्य परीक्षा में जोड़े जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें