Bettiha : फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगाने वाले शिक्षकों पर होगी विभागीय कार्रवाई
अब ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन फर्जी हाजिरी लगाने वाले शिक्षक-शिक्षिका पर एफआईआर के साथ विभागीय कार्रवाई चलेगी.
By DIGVIJAY SINGH | May 4, 2025 9:11 PM
जिलास्तरीय ई-मोबाईल उपस्थिति अनुश्रवण कोषांग को जनवरी 2025 से सभी शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है.किसी भी शिक्षक -शिक्षिका की उपस्थिति संदिग्ध पाई जाती है तो उसका डाटा सहित स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित शिक्षक-शिक्षिका के विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता को दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .