Bettiha : पंचायत सचिवों के नौ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन दो को

बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की बैठक आयोजित की गई, बेतिया के हरिवाटिका चौक के समीप निजी भवन में यह बैठक की गई,.

By DIGVIJAY SINGH | April 27, 2025 9:57 PM
an image

Bettiha : बेतिया . बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की बैठक आयोजित की गई, बेतिया के हरिवाटिका चौक के समीप निजी भवन में यह बैठक की गई, जिसमें पंचायत सचिव संघ के नौ सूत्री मांगों को रखा गया. नौ सूत्री मांगों में पंचायत सचिवों का गृह जिला स्थानांतरण एवं पदस्थापना नियमावली बनाई जाने, पंचायत सचिवों का ग्रेड पर दो हजार रुपये से बढ़ाकर 2800 रुपये किया जाए, पंचायत सचिवों को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति की उम्र सीमा बढ़ाई जाए. पंचायत सचिवों का सेवा संतुष्टि अभियान चलाकर किया जाए. पंचायत सचिवों को दो हजार रुपए परिवहन भत्ता दिया जाए. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्णय के आलोक में पंचायत सचिवों के पदोन्नति के लिए पद चिन्हित किया जाए. कार्यरत सेवानिवृत्ति एवं मृत पंचायत सचिवों को एसीपी/एमएसीपी का लाभ अविलंब दिया जाए, कार्यालय अवधि के बाद रेंडम जांच के नाम पर प्रताड़ित करना बंद किया जाए और पंचायत सचिवों को ठेकेदारी के कार्य से मुक्त करने आदि की मांग शामिल हैं, इसके साथ ही बताया गया कि हमारी मांग अगर पूरी नहीं होती तो दो अप्रैल को पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version