नप की सामान्य बैठक में जलजमाव से लेकर स्ट्रीट लाइट, आवास व शौचालय निर्माण पर हुई चर्चा

नगर परिषद में बुधवार को ईओ सरोज के नेतृत्व में वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधियों के साथ सामान्य बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | June 19, 2025 5:59 PM
feature

बगहा. नगर परिषद में बुधवार को ईओ सरोज के नेतृत्व में वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधियों के साथ सामान्य बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान ईओ ने बैठक की शुरुआत करते हुए सभी पार्षदों का अभिनंदन किया और नगर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. वही स्वच्छता पर्यवेक्षक अब्दुल बाकी ने बताया कि नगर क्षेत्र में चिन्हित भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण प्रस्तावित है. इस भवन में टू बीएचके फ्लैट बनाकर लाभुकों को आवंटित किया जाएगा. भूमि चिह्नित करने के बाद प्रस्ताव विभाग को भेजा जाएगा. बैठक के दौरान जलजमाव की गंभीर समस्या पर भी चर्चा हुई. पार्षदों ने बताया कि वार्ड नंबर 6, 8, 16 और 19 में जल निकासी की व्यवस्था बहुत खराब है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर ईओ ने संबंधित क्षेत्रों में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. स्ट्रीट लाइट के मुद्दे पर बात करते हुए पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल नई स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था नहीं है, लेकिन जहां लाइट नहीं हैं वहां जुलाई के पहले सप्ताह तक बल्ब लगाए जाएंगे. पार्षदों ने यह भी शिकायत की कि नगर परिषद के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए तिरंगा लाइट महज दो माह में खराब हो गए हैं. इस पर ईओ ने जांच कर मरम्मति कराने की बात कही. बैठक में फॉगिंग मशीन और छिड़काव को लेकर भी चर्चा हुई. पार्षदों ने डेंगू और मलेरिया की आशंका को देखते हुए समय पर छिड़काव की मांग की. ईओ ने जल्द ही यह कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया. अंत में नगर परिषद क्षेत्र में बनने वाले शौचालय और मूत्रालय की योजना पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने बताया कि नगर को कुल 36 शौचालय और 16 मूत्रालय स्वीकृत हुए हैं. जिनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. पार्षदों ने इस पर सुझाव दिया कि इनकी स्थापना ऐसे स्थानों पर की जाए जहां इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है. बैठक पूरी तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और तय किए गए बिंदुओं पर अमल सुनिश्चित करने का भरोसा भी दिलाया गया. मौके पर सभापति पुष्पा देवी, उपसभापति रश्मि रंजन, सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, उपसभापति प्रतिनिधि रवि शंकर प्रसाद, दयाशंकर सिंह समेत कई अन्य पार्षद, जनप्रतिनिधि व कर्मी आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version