डीएम ने किया समाहरणालय का भ्रमण, अधिकारियों व कर्मियों के प्रति जताया आभार

स्थानांतरित जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सोमवार को समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखा का भ्रमण कर कर्मियों के प्रति आभार जताया.

By RANJEET THAKUR | June 2, 2025 9:41 PM
feature

बेतिया . स्थानांतरित जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सोमवार को समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखा का भ्रमण कर कर्मियों के प्रति आभार जताया. प्रोन्नति के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सचिव के रुप में पदस्थापित किये गये जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय सोमवार को नियत समय पर कार्यालय पहुंच गये थे. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें विगत दो साल के कार्यकाल के दौरान चुनाव से लेकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पदाधिकारियों के द्वारा किये गये सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में जिस टीम भावना से अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं एवं आमजन के हित में किये गये कार्यो में अपना सहयोग दिया है. उसके लिए मै आभारी हूं. वहीं उन्होंने समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखा, राजस्व, जनशिकायत, विधि, स्थापना, भूअर्जन, सामान्य, निलाम पत्र , आपदा समेत अन्य सभी प्रशाखा में जाकर कर्मियों से मुलाकात की. उन्होंने वहां भी कर्मियों को सहयोग देने के प्रति आभार जताया. मौके पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविंद्र, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता बेबी कुमारी, अहमद अली, ओएसडी सुजीत कुमार आदि भी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version