Bihar News: बगहा में लाखों रुपए की अनियमितता में CDPO पर कार्रवाई तय, DPO ने मांगा स्पष्टीकरण

Bihar News: बगहा के आंगनबाड़ी केंद्रो पर घटिया स्तर के चूल्हे की आपूर्ति का मामला सायं आया है. जिसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने मामले में कार्रवाई करते हुए सीडीपीओ से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है.

By Anand Shekhar | September 20, 2024 5:09 PM
feature

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में आंगनबाड़ी केंद्रो पर नौनिहालों के साथ खिलवाड़ करते हुए घटिया गैस चूल्हों की आपूर्ति का मामला गंभीर रूप से सामने आया है. इस मामले में बगहा प्रखंड दो की सीडीपीओ सावित्री दास पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. डीपीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

सरकारी राशि के दुरुपयोग का आरोप

डीपीओ ने कहा है कि जांच के दौरान पाया गया कि ठकराहा और बगहा दो के आंगनबाड़ी केंद्रों पर घटिया चूल्हे की आपूर्ति की गई है, जिससे साफ पता चलता है कि घटिया चूल्हे की आपूर्ति कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है. इस मामले में डीपीओ ने बगहा दो सीडीपीओ सह तत्कालीन प्रभारी सीडीपीओ ठकराहा से स्पष्टीकरण मांगा है. यह स्पष्टीकरण डीपीओ कार्यालय में जमा करना है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ के बीच बड़ा हादसा, 25 लोगों से भरी नाव पलटी, एक बच्चा लापता

इसे भी पढ़ें: Traffic Challan: औरंगाबाद में घर पर खड़ी थी कार, मुजफ्फरपुर में कट गया इतने रुपए का चालान

किसी भी चूल्हे में नहीं था आईएसआई मार्क

गौरतलब है कि ठकराहा और बगहा दो प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में आईसीडीएस कार्यालय द्वारा गैस चूल्हे की आपूर्ति की गई थी. डीपीओ की जांच में पाया गया कि किसी भी चूल्हे पर आईएसआई मार्क नहीं था. ऐसे में डीपीओ ने मामले में संबंधित सीडीपीओ से जवाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version