बगहा. अनुमंडलीय अस्पताल बगहा के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार तिवारी उपाधीक्षक के प्रभार से मुक्त होंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया है. गौरतलब हो कि बीते सोमवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा का निरीक्षण किया था. जिस दौरान अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक ने अपने को अस्वस्थ बताते हुए प्रबंधन कार्यों में हो रही परेशानी से डीएम को अवगत कराया था. जिस पर जिलाधिकारी ने उपाधीक्षक को प्रभार से मुक्त करने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देशित किया है. डीएम के निरीक्षण में अस्पताल के करीब एक दर्जन चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी बिना सूचना के गायब मिले थे. जिन पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. साथ ही साथ सभी गायब चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब तलब भी किया है. साथ ही जिलाधिकारी ने बगहा एक पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी. वहीं दोनों पदाधिकारी को जवाब तलब करते हुए दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें