भितहा. स्थानीय प्रखंड सभागार में मंगलवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के मद्देनजर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वाल्मीकिनगर-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी सौरव आलोक की अध्यक्षता में वाल्मीकिनगर विधानसभा अंतर्गत भितहा प्रखंड में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मनोज कुमार पंडित, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-बीडीओ, सीओ मनोरंजन शुक्ला एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में गणना प्रपत्र के संग्रहण एवं अपलोडिंग की स्थिति से अवगत कराया गया है. साथ ही मतदान केंद्रवार मृत, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि एवं अनुपस्थित मतदाताओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. गणना प्रपत्र के संग्रहण एवं अपलोडिंग कार्य के दौरान कोई भी योग्य मतदाता वंचित नहीं रह पाए इस हेतु सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि अपने स्तर से ऐसे मतदाताओं की पहचान कर उनकी जानकारी नजदीकी बीएलओ अथवा बीडीओ भितहा को उपलब्ध कराने में सक्रिय सहयोग करें. ताकि कोई भी पात्र मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने से वंचित नहीं रह जाए. बताया गया कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को सभी बीएलओ के द्वारा अपने मतदान केंद्र स्तर पर संबंधित बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) अथवा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराया गया है. ताकि बीएलए के सहयोग से अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं को शामिल किया जा सके. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से अनुरोध किया गया कि अपने बीएलए को स्थानीय स्तर पर बीएलओ के साथ बैठक कर मृत, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि आदि की सूची को सत्यापित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें