भक्तों को सुरक्षित यातायात को लेकर विद्युत विभाग ने की सतर्कता बरतने की अपील

बिहार सरकार ऊर्जा विभाग द्वारा श्रावणी मास मेला कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो और वे सुरक्षित अपना कांवर यात्रा कर जलाभिषेक विभिन्न प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर कर सके इसको लेकर उन्हें सुरक्षा नियमों का ध्यान रखने की अपील किया है.

By SATISH KUMAR | July 14, 2025 5:57 PM
feature

बगहा. बिहार सरकार ऊर्जा विभाग द्वारा श्रावणी मास मेला कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो और वे सुरक्षित अपना कांवर यात्रा कर जलाभिषेक विभिन्न प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर कर सके इसको लेकर उन्हें सुरक्षा नियमों का ध्यान रखने की अपील किया है. उक्त जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि विभागीय निर्देश पर कांवर यात्रा के दौरान सावधानियों को बरतने की अपील किया है. जिसमें क्रमश: बिजली तारों और खंभों से दूरी बनाएं. कांवरिया पथ पर यात्रा करते समय बिजली तारों और खंभों से सुरक्षित दूरी बनाएं. ऐसे स्थानों से पास होकर न जाएं जहां बिजली तार नीचे हो और संपर्क में आ सकते हैं. अपनी बैग और कांवर को किसी भी बिजली के खंभों पर लटकाने से बचे. यह आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है. क्योंकि ऐसा करने से आपको बिजली का झटका लगने का खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि यदि आप सड़क पर किसी टूटे या लटके हुए बिजली के तारों को नोटिस करते हैं तो तुरंत अपने नजदीकी बिजली कार्यालय को सूचित करें. ताकि समय रहते विभागीय स्तर पर समस्या का निराकरण किया जा सके और श्रावणी मेला को स्वच्छ वातावरण के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version