Bettiah : पार्क में सपरिवार घूमने के साथ अब उत्तरवारी पोखरा में लें नौका बिहार का आनंद : गरिमा

नगर के धरोहर उत्तरवारी पोखरा में भी नौकायन का शुभारंभ कर दिया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 20, 2025 9:53 PM
an image

Bettiah : बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अब नगर निगम क्षेत्र के सम्मानित नागरिकगण उत्तरवारी पोखरा में भी अपने पूरे परिवार के साथ ””””””””नौका बिहार”””””””” का आनंद आज से ही उठा सकेंगे. नगर के ऐतिहासिक सागर पोखरा में नौकायन की सुविधा का आकर्षण बढ़ने के बाद उनके प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर आज से मैं नगर के धरोहर उत्तरवारी पोखरा में भी नौकायन का शुभारंभ कर दिया है. महापौर श्रीमती सिकारिया कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक दोनों पोखरों में नौका बिहार की सुविधा शुरू के दी गई है. महापौर ने बताया कि नौकायन शुरू करने से पूर्व दोनों पोखरों की उत्तम साफ सफाई बाद नौकायन शुरू करने के साथ ही सघन शहरी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षा भी की जा सकेगी. उत्तरवारी पोखरा में नौकायन का उद्घाटन के मौके पर नगर पार्षद मनोज कुमार, इंद्रजीत यादव, रोहित सिकारिया, कुणाल सर्राफ, सुदामा साह, संजय शर्मा,मो. सरफराज के अतिरिक्त प्रख्यात चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनीश सिन्हा, डॉ अनुराधा खेमका, नसीम अहमद, बंटी अग्रवाल, राजेश सिलसिलेवाल, सुधीर जायसवाल, सूर्यकांत मिश्रा आदि गणमान्य लोग शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version