विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत पांच जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस को देखते हुए वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर रेंज अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

By SATISH KUMAR | May 29, 2025 7:05 PM
an image

वाल्मीकिनगर. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत पांच जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस को देखते हुए वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर रेंज अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को गोल चौक स्थित राजकीय बाल विद्या केंद्र में वन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रदर्शनी तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र तथा छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वाल्मीकिनगर रेंज के वन क्षेत्र पदाधिकारी श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया. इस अवसर पर वन विभाग की तरफ से वनपाल आशीष कुमार, वनरक्षी सुनील यादव, सोनू कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, शिक्षक संतोष कुमार सिंह, उदय नारायण, बच्चा प्रसाद, वेदिका त्रिपाठी, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version