मतदाता पुनरीक्षण कार्य से गायब 15 बीएलओ से स्पष्टीकरण

मतदाता पुनरीक्षण कार्य से गायब बीएलओ के विरूद्ध प्रखंड प्रशासन की ओर से कार्यवाही की गयी है.

By SATISH KUMAR | July 8, 2025 6:10 PM
feature

नरकटियागंज. मतदाता पुनरीक्षण कार्य से गायब बीएलओ के विरूद्ध प्रखंड प्रशासन की ओर से कार्यवाही की गयी है. ऑनलाईन पोर्टल पर प्रतिनियुक्ति होने के बावजूद गायब बीएलओ सेबीडीओ सूरज कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण पूछा है. ये सभी बीएलओ सात जुलाई से गायब हैं. जिन बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है उनमें बनवरिया यूएचएस की शालू कुमारी, भसुरारी की नीतु कुमारी, आर आर एच एस साठी के आजाद आलम, एचएस साठी के कृष्ण किशोर, यूएचएस अंजुआ सुगौली के अवसार आलम, कोइरगावा के अभिषेक कुमार झा, मनवा परसी के चन्द्र किशोर राम, सोमगढ़ के अभय कुमार, एमएस डुमरिया के प्रिंस श्रीवास्तव, यूएमएस विशुनपुरवा की रिजवाना खातुन, यूएचएस भेड़िहरवा के गुलिस्त बानो, सिसवा बहुअरवा की नितु, यूएमएस बैरिया की सुष्मिता कुमारी, बरवा बरौली की रूवा खातुन सोनी कुमारी शामिल है. बीडीओ ने बताया की सभी का प्रतिनियोजन मतदाता सुची के गहन पुनरीक्षण के लिए किया गया लेकिन सात जुलाई को सभी बीएलओ गायब रहे. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकारण का जवाब देने को कहा गया है. नही देने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version