योगापट्टी . थाना परिसर में रविवार को समारोह आयोजित कर यहां से स्थानांतरित हुए थानाध्यक्ष कंचन भास्कर को विदाई दी गई. थाना में पदस्थापित मुंशी विजय कुमार के नेतृत्व में विदाई समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व मुखिया कन्हैया पांडेय सहित मच्छरगांवा निवर्तमान मुखिया जयप्रकाश प्रसाद की ओर से आयोजित विदाई समारोह थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व की चर्चा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इस दौरान उन्हें कपड़े कलम देकर सम्मानित किया गया. वर्तमान थानाध्यक्ष स्मार्ट सिंह ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके रास्ते पर चलने की बात कही है. मौके पर मुंशी विजय कुमार, एसी एसटी कर्मचारी सचिव बेचू पासवान, समाजसेवी विपिन सिंह, जयप्रकाश प्रसाद,नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, चौमुखा मुखिया मुकेन्द्र यादव, शमसेर अंसारी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें