बगहा. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत बुधवार को चखनी छत्ररौल में झोला छाप चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा मौत मामले में मृतक के पिता द्वारिका राम ने तथाकथित चिकित्सक मनोज यादव, भाई श्रवण यादव, मंजू देवी, अनुमंडलीय अस्पताल ममता गंगाजली देवी एवं अन्य पांच सहित कुल नौ लोगों पर लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उक्त जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 25 जून को नौ बजे मेरे परिजन मेरी बेटी मुन्नी कुमारी ( जिसकी शादी धनहा में हुई है) को प्रसव हेतु लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा ले गये. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुन्नी के शरीर में खून की कमी बताते हुए जीएमसीएच बेतिया के लिए रेफर कर दिये. बेतिया जाने के लिए परिवार के लोग जैसे ही अस्पताल गेट पहुंचे कि मौके पर ममता गंगाजली देवी जो छत्ररौल की रहने वाली है, ने कम खर्च में प्रसव पीड़ित महिला की प्रसव कराने कि लालच देकर मुन्नी को छत्ररौल स्थित झोला छाप डॉक्टर मनोज यादव के पास स्वयं ऑटो कर ले गई. वहां की स्थिति देख परिजनों ने वहां प्रसव कराने से इनकार किया. लेकिन मनोज यादव, श्रवण यादव, एवं मंजू देवी जबरदस्ती ऑटो से उतार भीतर ले गये. जहां मनोज यादव द्वारा बगैर कुछ जांच किये प्रसव पीड़ित महिला मुन्नी का आपरेशन कर दिये. ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत हो गई तथा बच्चे की मौत के बाद करीब 50 मिनट मेरी बेटी की भी मौत हो गई. इसकी जानकारी जब मेरे परिजनों को हुई और वे जब इस पर हो हल्ला करने लगे तो उक्त आरोपियों द्वारा मेरे परिवार को जाति सूचक गाली देते हुए धक्का मुक्की कर लाश को गायब करने का प्रयास किया जाने लगा. इनके जबरदस्ती के आगे मेरे परिजन असहाय दिखे तो 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाया है की अपने स्तर से जांच करते हुए मेरी मृत बेटी के साथ इंसाफ किया जाए. वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की दर्ज प्राथमिकी के आधार पर झोला छाप डॉक्टर मनोज कुमार यादव को जेल भेजा जा रहा है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें