लौरिया. स्थानीय पुलिस ने बीते दिन एक पशु को बेरहमी से काटने का वीडियो वायरल की जांच की, जिसे सही पाए जाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार की है और सात व्यक्तियों पर एफआइआर दर्ज की है. गिरफ्तार व्यक्ति को जेल गुरुवार को भेज दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें एक वीडियो मिला. जिसमें देखा गया कि कुछ लोग एक पशु की बेरहमी से गर्दन काट रहे हैं और वह तड़प रहा है. वीडियो की सत्यता की जब जांच की गई तो सही पाया गया. यह गोनौली डुमरा पंचायत के धुनियाटोली में बीते दिन पशु की हत्या की गई थी. वीडियो वायरल के जांच में पशु हत्या में शामिल लोगों को चिन्हित कर उन्हें धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई, जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के इंगलिशिया गांव के हदीस अंसारी के पुत्र रियाज अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन छापेमारी कर रही है. पुलिस सभी आरोपितों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज देगी. विदित हो कि धुनियाटोली लौरिया थाना क्षेत्र का अंतिम सीमा है और उसके सटे इंगलिशिया पड़ता है. विदित हो कि तीन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दिखाया गया था कि करीब आधा दर्जन से अधिक लोग एक पशु को पकड़े हुए थे और एक व्यक्ति उसकी गर्दन काटकर उसकी हत्या कर रहा था और पशु तड़प रहा था. वहीं कुछ लोग तड़पते पशु को देखकर हंस रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें