नरकटियागंज. नगर परिषद क्षेत्र में बिजली चोरी और बकाया वसूली को लेकर विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान बुधवार को 11 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की पुष्टि के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई . इन सभी उपभोक्ताओं पर विभाग का लाखों रुपये की बकाया राशि है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता चंदन कुमार ने किया. उनके साथ विद्युतकर्मी रमेश कुमार पांडेय, मानव बल संजीत कुमार चौबे, जितेन्द्र कुमार, नगीना मुखिया, राहुल कुमार यादव, रूपेश कुमार, दीपू कुमार पटेल सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे. बिजली चोरी का मामला सामने आने पर शिकारपुर थाना में कनीय अभियंता गौतम कुमार के द्वारा उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. सहायक विद्युत अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं से अपील की गयी है कि वे अपना विद्युत बिल ससमय जमा करें. अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई तय है.
संबंधित खबर
और खबरें