वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी विनोद साह ने अपने पुत्र किशन कुमार से मारपीट करने के मामले में सात लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि बुधवार की शाम उसका पुत्र किशन राशन लाने के लिए लक्ष्मीपुर चौक पर गया था. तभी लक्ष्मीपुर सरकारी विद्यालय के समीप नीरज कुमार और मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार, संजीत कुमार, मंजीत कुमार, प्रकाश कुमार व नीरज की मां जिनका नाम पता नहीं है सभी निवासी रमपुरवा खलवा टोला किशन को पकड़ कर अभद्र गाली देने लगे तथा उनके साथ मारपीट करने लगे. इतने में किशन को नीरज कुमार पकड़ लिया और मुन्ना कुमार डंडा से मरने लगे. जिससे किशन का सिर फट गया. झगड़े को देख धर्मेंद्र कुमार छुड़ाने गया तो उसके साथ भी वे लोग मारपीट करने लगे. इस दौरान किशन के पास रखा राशन को जमीन पर छींट दिया गया तथा पॉकेट से 2000 रुपये निकाल लिया. वहीं धर्मेंद्र के गले से सोने का लॉकेट खींच लिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 62/25 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें