पुलिस से उलझने व धक्का-मुक्की मामले में प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय पुलिस ने मठिया गांव में मोहर्रम त्योहार में प्रतिबंधित कार्यों पर रोक लगाने पर जुलूस में शामिल लोगों द्वारा गाली गलौज व धक्का मुक्की के आरोप में सात लोगों समेत सैकड़ों अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है.

By SATISH KUMAR | July 7, 2025 5:49 PM
feature

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने मठिया गांव में मोहर्रम त्योहार में प्रतिबंधित कार्यों पर रोक लगाने पर जुलूस में शामिल लोगों द्वारा गाली गलौज व धक्का मुक्की के आरोप में सात लोगों समेत सैकड़ों अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एसआई सुनील कुमार मोहर्रम त्योहार के दौरान मठिया में ड्यूटी करते हुए एक लाइसेंस लिए जुलूस पर प्रतिबंध लगाया. हालांकि मेघवल शिव मंदिर के पास 150 लोग डीजे बजाकर लुकार खेलने लगे. मना करने पर गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगे. अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने पर मामला शांत हुआ. आरोपियों में लाइसेंस धारी शेख फिरोज, ओबैद अंसारी, लड्डू अंसारी, शमशेर अंसारी, दिलशाद अंसारी, नौशाद अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी समेत 140 से 45 अज्ञात पर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है. बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन लोग नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने एक महिला के बेटे को बंधक बनाकर मारने पीटने के आरोप में तीन लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नगमा खातून ने लिखित शिकायत कर बताया है कि बीते चार जुलाई को उसके बेटे का बारिश में बड़गो में बाइक फिसल गया. इस कारण एक बच्ची को चोट लग गयी. जिस पर आरोपी नागेश्वर यादव, रुचित यादव, नीतीश यादव दौड़े आए और उनके साथ पांच सात अज्ञात थे जो गाली गलौज करते हुए पकड़ ले गए. मामले में एक हजार रुपया निकाल लेने, महिला के साथ मारपीट का भी आरोप है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. नाबालिग लड़की को अगवा करने मामले में सात नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर के एक पिता की नाबालिग बेटी को अगवा करने के मामले में सात लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक पीड़ित पिता ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि बीते 30 जून को सोकर जगा तो देखा कि 14 वर्षीय बेटी कमरे से गायब है. खोजबीन के दौरान पता चला की बेलवनिया निवासी निप्पू साह, आनंद साह, विक्की कुमार, संदीप कुमार, अंकित कुमार, शिव साह, मंजू देवी ने शादी की नीयत से भगा ले गए है. वहीं पीड़ित पिता ने उसके मोबाइल पर उसके खाते से दो बार में 50-50 हजार के रुपया निकालने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version