पैसा व मोबाइल छिनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज

पैसा तथा मोबाइल छीनने को लेकर वाल्मीकिनगर थाना में लौकरिया थाना के सेमरा-घुसुकपुर निवासी राजेश यादव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

By SATISH KUMAR | August 5, 2025 6:42 PM
an image

वाल्मीकिनगर. पैसा तथा मोबाइल छीनने को लेकर वाल्मीकिनगर थाना में लौकरिया थाना के सेमरा-घुसुकपुर निवासी राजेश यादव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे जब वह अपने दोस्त अरविंद कुमार के साथ अपनी भांजी के घर भेड़िहारी आ रहा था. तभी चमैनिया मोड के पास सुस्ता निवासी इफ्तिखार आलम पिता यूनुस मियां, लकड़ा पिता युनुस मियां, राधेश्याम, कादिर आलम तथा दो अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा पूर्व के पैसे के विवाद को लेकर मोटरसाइकिल को रोका गया तथा पैसा का मांग किया गया. वही पैसा नहीं देने पर उनलोगों ने पॉकेट में रखा 22 हजार 500 रुपये तथा मेरे साथी अरविंद के पॉकेट से 19 हजार रुपये एवं मोबाइल छीन लिया है. इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version