ठकराहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म और गर्भपात कराने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़ित पिता ने आवेदन में लिखा है कि उसकी बेटी की दोस्ती कुछ समय पहले ठकराहा थाना क्षेत्र के एक महिला की बेटियों से हुई थी. इसी जान-पहचान के चलते वह महिला के घर आने-जाने लगी. आरोप है कि इसी दौरान आरोपी युवक भी वहां आता-जाता था. फरवरी 2025 में उक्त महिला ने कथित तौर पर नाबालिग को युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गयी. शुरू में युवक ने पंचायत में पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध की बात स्वीकार किया और शादी के लिए राजी हो गया. कुछ दिन बाद आरोपी युवक शादी से इंकार करने लगा. जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाने में आवेदन दिया. वहीं पिता ने आवेदन में बताया है कि आरोपी युवक की बहन और कथित महिला और उसके बेटे ने पैसा लेकर गर्भपात कराने का दबाव बनाए तथा गोली मारने की धमकी दी गयी. वहीं थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें