रामनगर. तौलाहा पंचायत के सिगड़ी-बहुअरी गांव में पोखरा से मिले पिंटू पटेल के शव में हत्या की आशंका जता पांच लोगों को नामजद किया गया है. अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सिगड़ी-बहुअरी निवासी व मृतक की मां दीना साह ने लिखित शिकायत कर सिगड़ी-बहुअरी निवासी करण साह द्वारा उसके बेटे को बाइक से बुलाकर पोखरा के पास ले जाने का आरोप लगाया है. फिर करण ने बताया कि उसका बेटा पोखरा में डूब गया. शव खोजने के समय भी करण फरार था. इसमें हत्या के आरोप में लालचुन्नी देवी, बलराम साह, प्रिंस साह, बाबू साहब साह को नामजद किया गया है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. दुकानदार से मारपीट मामले में आधा दर्जन नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने पुरानी बाजार के एक दुकानदार का सामान तोड़ने और मारपीट मामले में 6 लोगों को नामजद किया है. अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पुरानी बाजार निवासी छोटेलाल प्रसाद ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 12 जून को उसकी दुकान पर आकर आरोपी राजू सोनी, सचिन सोनी, श्री भगवान सोनी, सिलवटिया-बड़गो निवासी मुखलाल चौधरी, इमरोज कुरैशी, उसकी मां व 2 अज्ञात ने लोहे के रॉड से दुकान तोड़ने लगे. वही उससे रंगदारी मांगा. तब 112 पुलिस को मौके पर बुलाया. आवेदन में उल्लेख है आरोपियों ने 10 हजार का सामान तोड़-फोड़ कर दिया. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है. 21 व 28 जून को होगा शास्त्रों का सत्यापन रामनगर. विधानसभा चुनाव के पूर्व सरकार तैयारियों में जुट गयी है. स्थानीय पुलिस और मजिस्ट्रेट द्वारा शस्त्रों का सत्यापन किया गया है. शेष बचे सत्यापन को लेकर 21 व 28 जून की तिथि निर्धारित हुई है. ऐसे शस्त्रधारी जिनके शस्त्रों का सत्यापन किसी कारणवश लंबित है वे इन तिथियों को अपना शस्त्र सत्यापन करा सकेंगे. पुलिस और मजिस्ट्रेट की देखरेख में यह कार्य संपन्न होगा. जो भी शस्त्र धारी जिनका सत्यापन अधूरा है उनसे उक्त तिथियों पर आकर इसका सत्यापन कराने की अपील हुई है. दो अभियुक्त गिरफ्तार, गए जेल रामनगर. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस बाबत अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नगर के मुडीला गांव निवासी रमजान मियां व डैनमरवा निवासी योगेंद्र साह के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें