संदेहास्पद स्थिति में पूर्व मुखिया व उनकी पत्नी की हुई मौत, जांच में जुटी चौतरवा पुलिस

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी-महुआ पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव व उनकी पत्नी के मौत मामले की जांच चौतरवा थाना की पुलिस करेगी.

By SATISH KUMAR | July 2, 2025 6:03 PM
an image

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी-महुआ पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव व उनकी पत्नी के मौत मामले की जांच चौतरवा थाना की पुलिस करेगी. इसके साथ ही पूर्व मुखिया के बंदूक की भी जांच की जाएगी. बता दें कि मंगलवार को रायबारी- महुआ पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी की मौत एक साथ हो गयी थी. दोनों की मौत के बाद पंचायत के गांवों में जितने लोग उतनी चर्चाएं हो रही है. वहीं कुछ लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि पूर्व मुखिया ने पारिवारिक कलह से तंग आकर पहले अपने पत्नी को गोली मारी उसके बाद स्वयं को गोली मारकर मार ली. जिसमें दोनों की मौत हो गयी. वहीं कुछ लोगों के द्वारा यह बताया जा रहा है कि मुखिया कैंसर से पीड़ित थे. ऐसे में उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना के बाद उनकी पत्नी को भी हार्ट अटैक हो गया. जिससे उनकी भी मौत हो गयी. हालांकि मंगलवार को ही पूर्व मुखिया के परिजन व ग्रामीणों के द्वारा दोनों पति-पत्नी का दाह संस्कार कर दिया गया. वहीं बुधवार को जब इसकी सूचना चौतरवा थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस संदर्भ में एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने बताया कि पूर्व मुखिया व उनकी पत्नी की मौत की सूचना मिली है. मामले की जांच को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर बगहा संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. हालांकि पुलिस इंस्पेक्टर अभी चौतरवा के प्रभार में भी हैं. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version