आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 46 हजार की ठगी

शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर बरगजवा निवासी मंदिर के पुजारी रवि प्रकाश गिरी (83) से एक अपराधी ने आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 46 हजार रुपये ठग लिया है.

By SATISH KUMAR | July 26, 2025 6:10 PM
an image

बेतिया. शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर बरगजवा निवासी मंदिर के पुजारी रवि प्रकाश गिरी (83) से एक अपराधी ने आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 46 हजार रुपये ठग लिया है. घटना 24 जुलाई को नरकटियागंज एसबीआई मेन ब्रांच के समीप की है. अपराधी पुजारी का मोबाइल फोन भी गायब कर दिया है. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुजारी रवि प्रकाश गिरी की शिकायत पर शिकारपुर थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले की जांच हो रही है. रवि प्रकाश गिरी ने पुलिस से बताया है कि वे एसबीआई बैंक से दो हजार पांच सौ रुपये निकालकर दवा खरीदने दुकान पर गए. वहां एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने कहा कि आपका एक लाख 16 हजार रुपये प्रखंड में बीडीओ के पास आया है. आप चलिए आपको रुपये दिलवा दूंगा. अपराधी पुजारी को अपनी बाइक पर बैठाकर फ्लाई ओवर की दूसरी तरफ ले गया. वहां पुजारी को बैठा दिया और बोला कि मैं बीडीओ साहब से मिलकर आता हूं. कुछ देर के बाद वापस लौटा और पुजारी से पूछा कि आपके बैंक खाता में कितना रुपया है. पुजारी ने बताया कि उनके खाता में 46 हजार रुपये है. तब अपराधी बोला कि बैंक खाता में पैसा रहेगा तो एक लाख 16 हजार रुपये आपके खाता में नहीं आएगा. आप बैंक में चलिए और यह पैसा निकाल लीजिए. अपराधी के कहने पर पुजारी उनके साथ बैंक में आए और अपने खाता से 46 हजार रुपये निकाल लिए. फिर अपराधी पुजारी को लेकर फ्लाईओवर के दूसरी तरफ गया. वहां जाने पर अपराधी ने पुजारी से कहा कि रुपया दिखाइए. अपराधी पुजारी से रुपये, बैंक का पास बुक व मोबाइल फोन ले लिया और फरार हो गया. इसके बाद पुजारी को ठगे जाने का एहसास हुआ. तब उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version