वाल्मीकिनगर. भारत नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज के 18 नंबर फाटक पर शनिवार को एसएसबी 21 वी बटालियन के कमांडेंट तपेश्वर राउत के उपस्थिति में निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भारत तथा नेपाल के दर्जनों मरीजों ने विभिन्न प्रकार के बीमारियों का जांच कराया. जांच के उपरांत एस एस बी के चिकित्सक जिस्न एम सी के द्वारा मरीजों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. इस अवसर पर एस एस बी 21 वी बटालियन के कमांडेंट तपेश्वर राउत,एस एस बी के सहायक कमांडेंट जयंत बोरा,चिकित्सक जिस्न एम सी, हेड कांस्टेबल भाई साहब ठाकुर, उपेन्द्र यादव,हितेश भगत, गंडक बराज के इंचार्ज अश्वनी कुमार, राजू यादव तथा नेपाल एपीएफ के तरफ से त्रिवेणी बीओपी के इंस्पेक्टर बिग बहादुर गोले,डमबर ओली,बुद्धिराज बोहरा,जीवन लामीछाने, शिव भट्टराई आदि जवान मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें