प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग कर सकेंगे खुद का रोजगार : विधायक

नगर के वार्ड संख्या-6 स्थित साहू विवाह भवन के प्रांगण में सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By RANJEET THAKUR | June 2, 2025 9:51 PM
feature

चनपटिया . नगर के वार्ड संख्या-6 स्थित साहू विवाह भवन के प्रांगण में सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्देश्य बेतिया-नरकटियागंज सड़क चौड़ीकरण से विस्थापित दुकानदारों को आय संवर्धन एवं कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण देना है. कार्यक्रम का शुभारंभ चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. बीएसआरडीसीएल के तत्वाधान में सुगम इंटरनेशनल संस्थान की ओर से विस्थापितों को वाशिंग पाउडर, हार्पिक, फिनाइल एवं डिटर्जेंट टिकिया बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. पटना के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बहुउद्योग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक संजीव नयन एवं अजीत कुमार ने लोगों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान विधायक उमाकांत सिंह ने लोगों को मन लगाकर रोजगार परक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इसे सीखकर लोग खुद का रोजगार कर सकेंगे. मौके पर सुगम इंटरनेशनल के टीम लीडर लक्ष्मण प्रसाद सिंह, परियोजना समन्वयक अनिल कुमार, तकनीकी सहायक गौतम सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, अखिलेश चौधरी, संजय राय, दुकानदार रौशन कुमार, मदन साह, गफ्फार, बदुज्जमा समेत कई लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version