प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश को पूरे विश्व में मिल रहा मान सम्मान: ललन

केंद्रीय पंचायती राज सह मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री राजीव कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि आजादी के बाद नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हुए हैं, जिनके नेतृत्व में देश को पूरे विश्व में मान सम्मान मिल रहा है.

By SATISH KUMAR | July 15, 2025 8:51 PM
feature

बेतिया. केंद्रीय पंचायती राज सह मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री राजीव कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि आजादी के बाद नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हुए हैं, जिनके नेतृत्व में देश को पूरे विश्व में मान सम्मान मिल रहा है. आज उन्हें अन्य देशों में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जा रहा है. वें मंगलवार को शहर के बरवत स्थित एक विवाह भवन में प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन के निमित्त तैयारी के लिए आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जहां तक देश की अर्थव्यवस्था का सवाल है, तो 11 वर्षो में 10वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गई है. प्रधानमंत्री जी इसे दो साल में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने की बात कही है, उसे पूरा करके रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने किसानों को लाभ देने के साथ- गरीबों को मुफ्त अनाज देने का काम किया है. आपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सैन्य शक्ति पूरी दुनिया ने देखी है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे सूबे में न्याय के साथ विकास हुआ है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण आदि के क्षेत्र में विकास पूरे देश के लिए मॉडल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. दोनों ही सरकार 18 जुलाई को मोतिहारी में आ रही है. इसमें ज्यादा से ज्यादा की संख्या में शामिल होने का आह्वान किया. केंद्रीय कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि मोतिहारी में प्रधानमंत्री की सभा ऐतिहासिक होगी. उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने की. संचालन जिला भाजपा अध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम को रालोपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, मंत्री जीवेश मिश्र, सांसद सुनील कुमार, मंत्री रेणु देवी, विधायक नारायण प्रसाद, विनय बिहारी, उमाकांत सिंह, प्रमोद सिन्हा, रश्मी वर्मा, श्याम बिहारी प्रसाद, दिलीप वर्मा, महाचंद्र प्रसाद सिंह, लाल बाबू गुप्ता आदि संबोधित किया. मौके पर चंदन सिंह, डा एनएन शाही, संजय पांडेय, रेणु देवी, शिवरानी देवी, सिमा माधोगढ़िया, शैलेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे. ————– बह रही विकास की बयार, फिर से एनडीए सरकार: डॉ दिलीप भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में विकास की बयार बह रही है और बिहार की जनता फिर एक बार एनडीए सरकार बनाने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार आना बिहार के लिए खुशहाली और विकास लेकर आने वाला है इनके बिहार आने का मतलब स्पष्ट है कि बिहार को विभिन्न योजना, परियोजना मिलने वाला है. बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि वें अधिक से अधिक संख्या में मोतिहारी पहुंचकर इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाएं और देश के यशस्वी नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था और विश्वास प्रकट करें. ——————– एनडीए के नेतृत्व में चौतरफा विकास: संजय झा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि सूबे में एनडीए के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी उसे पूरा किया. आज 12 लाख युवाओं को नौकरी दी गई है और 35 लाख को रोजगार मिला है. अगला पांच वर्ष बिहार राज्य उद्योग एवं निवेश का समय होगा. यह युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा. श्री झा ने एनडीए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि मोतिहारी के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच इसे ऐतिहासिक बनाएं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version