धोकरहा पंचायत के वार्ड 08 बड़ी मस्जिद के पास मंगलवार की देर रात जियाउल अंसारी की 10 वर्षीय नतिनी फातिमा नेशा को सांप ने काट लिया. इससे उसकी मौत हो गई.
By SATISH KUMAR | July 2, 2025 8:58 PM
मझौलिया. धोकरहा पंचायत के वार्ड 08 बड़ी मस्जिद के पास मंगलवार की देर रात जियाउल अंसारी की 10 वर्षीय नतिनी फातिमा नेशा को सांप ने काट लिया. इससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर बुधवार की सुबह पहुंचें दरोगा मुकेश ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीती रात वह रात खाना खाकर सोई तो सोई रह गयी. सुबह परिजन जगाने गये तो पाया कि उसका शरीर काला हो गया. पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट ने भी सर्पदंश से मौत की पुष्टि किया है. उन्होंने बताया की लड़की के मां बाप चनपटिया के बनकट पुरैना में रहते है. परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .