अचानक बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से मिली भीषण गर्मी से राहत

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली. करीब साढ़े चार बजे अचानक तेज हवाओं के साथ काले बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई.

By SATISH KUMAR | June 14, 2025 6:02 PM
feature

मैनाटांड़. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली. करीब साढ़े चार बजे अचानक तेज हवाओं के साथ काले बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई. करीब एक घंटे तक तेज बारिश होती रही, जिससे प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर पानी भर गया और आम जनजीवन कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लू जैसी गर्म हवाएं चल रही थीं. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे लोग बेहाल थे. बारिश ने लोगों को इस झुलसाती गर्मी से बड़ी राहत दी है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई. बारिश से खेतों में पड़े सूखे धान के बिचड़ों को संजीवनी मिल गई है. किसान अक्षय कुमार आनंद, हारून मियां, अनील कुमार, नबीरसूल अंसारी ने बताया की यह बारिश समय पर हुई है. धान के बिचड़े सूखने लगे थे, लेकिन अब उनमें फिर से हरियाली लौटेगी. साथ ही, गन्ना और मौसमी सब्जियों को भी फायदा मिलेगा. बारिश के बाद मैनाटांड़ बाजार और इनरवा में जलजमाव की स्थिति बन गई. स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी चंपारण क्षेत्र में अगले 48 घंटों तक आंशिक बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज बारिश या बिजली कड़कने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version