झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, गर्मी से मिली राहत

नगर व ग्रामीण इलाके में मंगलवार की दोपहर बाद झमाझम बारिश ने भारी उमस से परेशान नगर वासियों को राहत की सांस दिलाई.

By SATISH KUMAR | June 24, 2025 6:36 PM
an image

रामनगर. नगर व ग्रामीण इलाके में मंगलवार की दोपहर बाद झमाझम बारिश ने भारी उमस से परेशान नगर वासियों को राहत की सांस दिलाई. वही दूसरी तरफ धान की रोपनी के इंतजार करते किसानों के चेहरे खिल गए. बारिश के साथ तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से शांति मिली. नगर की मुख्य सड़क एकदम सुनसान दिखाई पड़ने लगी. इनके किनारे पर ढेर सारा पानी जमा हो गया. इस वजह से नगर के यात्रियों को आवागमन में मुश्किल का सामना करना पड़ा. वही दोपहर बाद बरसात शुरू होने से लोगों को कहीं न कहीं दुबकना पड़ा. फिर बारिश बंद हो गयी. बावजूद आसमान में काले बादलों का उमड़ना जारी रहा. बरसात की वजह से बाजारों की रौनक गायब हो गयी. लोग बारिश में बाहर निकलने से कतराने लगे. जिस वजह से दुकानों की भीड़ गायब हो गयी. बारिश के कारण खेतों में पर्याप्त पानी जमा हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version