नरकटियागंज और चनपटिया में झमाझम बारिश, बेतिया में टकटकी

जिले के नरकटियागंज व चनपटिया समेत अन्य इलाकों में सोमवार को झमाझम बारिश शुरू हो गई.

By SATISH KUMAR | June 16, 2025 9:06 PM
feature

नरकटियागंज/चनपटिया. जिले के नरकटियागंज व चनपटिया समेत अन्य इलाकों में सोमवार को झमाझम बारिश शुरू हो गई. लेकिन बेतिया में बारिश के लिए टकटकी लगी रही. इस बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं मौसम सुहावना हो गया. बारिश होते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई. गलियों और सड़कों पर बच्चे बारिश में भीगते और खेलते नजर आए. लंबे समय बाद हुई इस बारिश ने हर उम्र के लोगों को सुकून पहुंचाया.कृषि क्षेत्र की बात करें तो यह बारिश किसानों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकती है. गन्ने की फसल को पर्याप्त नमी मिलेगी जिससे उसकी बढ़वार अच्छी होगी. वहीं, धान के बिचड़े जो तेज धूप के कारण जलने लगे थे, उन्हें भी इस बारिश से राहत मिलेगी. खेतों की मिट्टी में नमी बनी रहने से धान की रोपनी के लिए भी यह बारिश मददगार साबित होगी. चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार दोपहर में अचानक से हुई मानसून की पहली बारिश ने विभिन्न वार्डों में जल निकासी की पोल खोल दी. नगर के वार्ड संख्या-7 में भोला बाबू चौक से चिरान चौक तक की सड़क एवं कई गलियां तालाब बन गई. जलनिकासी की उचित प्रबंध नहीं होने से बिना स्लैब वाली बड़ी नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा. पानी में ही वाहन रेंगते रहें. मानसून की महज 45 मिनट की बारिश से ही कई गलियां लबालब भर गयीं. स्थानीय वीरेंद्र प्रसाद, आशीष कुमार, मुन्ना पासवान, हरिओम कुमार, राहत हुसैन, रौशन कुमार, तारिक अनवर, नीरज कुमार, दानिश आदि ने बताया कि नगर का फिलहाल यह हाल है तो आगे भगवान ही मालिक हैं. जबकि मानसून शुरू होने के महज 10 दिन पूर्व से यहां नालियों का उड़ाही भी हुई है. इस सम्बन्ध में नपं के ईओ डॉ. रमण कुमार ने बताया कि नगर में नालियों की नियमित सफाई करायी जाती हैं, जो भी नालियां जाम है या गाद से भरी है उसकी जल्द ही सफाई करायी जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version