बेतिया राज के भूमि पर अवैध कब्जा करनेवालो को हर हाल में छोड़ना होगा जमीन : संजय सरावगी

सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा है कि बेतिया राज की भूमि पर बसे लोगों को फिलहाल उजाड़ने का कोई प्लान नहीं है.

By SATISH KUMAR | June 12, 2025 6:11 PM
an image

बेतिया.सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा है कि बेतिया राज की भूमि पर बसे लोगों को फिलहाल उजाड़ने का कोई प्लान नहीं है. अवैध कब्जा कर उसपर पक्का मकान बनवा लेनेवालों को भले हीं थोड़े दिन के लिए राहत है. लेकिन यदि उनके पास वैध कागजात नहीं है तो उन्हें बेतिया राज की भूमि को छोड़ना होगा. वे गुरुवार को बेतिया में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे उन्होंने कहा कि भू माफियाओं को कतई नही बख्शा जायेगा. मंत्री ने कहा कि आज जिले में विभिन्न भूमि सुधार एवं राजस्व के मामलों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि आमजनों को राजस्व विभाग की ओर से जारी किये गये कॉल सेंटरों का लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब से कॉल सेंटर की शुरुआत की गयी है, इसका लाभ लोगों को मिल रहा है. विभाग की ओर से भी त्वरित कार्रवाई की जा रही है. धीरे धीरे कॉल सेंटर के विस्तार पर भी कार्य किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि अब आमजनों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के किसी भी कार्य के लिए व्यक्तिगत रुप से कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मंत्री ने कहा कि समीक्षा के क्रम में म्यूटेशसन, दाखिल खारिज, परिमार्जन समेत अन्य मामलों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया. उधर मंत्री श्री सरावगी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनता के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जवाबदेही से निश्चित समयावधि में विभागीय प्रावधान एवं नियमों के अनुरूप निष्पादन करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान मंत्री ने कार्य संस्कृति में सुधार लाने तथा विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप लंबित आवेदनों का नियमानुकूल अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित कार्यों की नियमित रूप से उच्चस्तर पर समीक्षा की जा रही है. जनता के लिए हम सभी काम कर रहे हैं. लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं. उन्होंने डीएम एवं एडीएम, राजस्व को लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिए नियमित रूप से समीक्षा करने तथा अपेक्षित सुधार एवं प्रगति लाने को कहा. उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को अनावश्यक एवं अकारण रूप से आवेदन को रिजेक्ट एवं रिवर्ट नहीं करने को कहा. इसके लिए आवेदक को वांछित कागजात की विधिवत सूचना देने तथा आवेदन रिजेक्ट करने से पूर्व आवेदक से समन्वय करने को कहा. साथ ही हल्का अथवा राजस्व कर्मचारी संबंधित आवेदक से बात करें तथा उनके आवेदन में जो भी कमी हो उसे बताकर आवेदन को सही करायें. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपना-अपना डेटा सुधार लें. एक माह बाद फिर कार्यों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि अंचल में कार्यरत हल्का एवं राजस्व कर्मचारी के बीच कार्य एवं दायित्व का निर्धारण करें तथा फील्ड विजिट कर उनके कार्यों का औचक निरीक्षण करें. इस दौरान मंत्री द्वारा अभियान बसेरा कार्यक्रम के तहत 575 सुयोग्य श्रेणी के लोगों को बासगीत का पर्चा दिया गया. बैठक में सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग गोपाल मीणा, डीएम धर्मेन्द्र कुमार, एडीएम (राजस्व) राजीव कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा बेबी कुमारी सहित सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version