बेतिया. नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के आदेश पर नगर में अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग, पोस्टर, बैनर हटाने का काम शुरू हो गया है. नगर निगम क्षेत्र के मुख्य सड़कों के किनारे, चौक चौराहा एवं व्यावसायिक क्षेत्र में नगर निगम से बिना अनुमति के जो भी बैनर, पोस्टर, होडिंग लगाया गया है, उसे हटाया जा रहा है. वार्ड जमादारों के देख देख में यह काम हो रहा है. नगर आयुक्त ने वार्ड जमादारों को अपने अपने वार्ड में अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग, पोस्टर, बैनर को उसके ढांचा सहित हटाने का आदेश दिया है। साथ ही वार्ड जमादारों को प्रतिदिन की कार्रवाई की जानकारी निगम को उपलब्ध कराने को कहा है. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध तरीके से नगर निगम के बिना अनुमति के होडिंग, बैनर, पोस्टर लगा दिया गया है. इससे शहर की सुंदरता तो प्रभावित हो ही रही है, राजस्व की भी क्षति हो रही है. उन्होंने कहा कि विचार विमर्श के बाद सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय तथा निगम के द्वारा लगाए गए होर्डिंग ढांचा के अलावे अन्य सभी होर्डिंग, बैनर को ढांचा सहित हटाने का आदेश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें