प्रचंड गर्मी के बीच गन्ना सर्वे कार्य में बढ़ोतरी, 60 फीसदी गन्ना सर्वे कार्य पूरा

गन्ना पेराई सत्र 2025 26 के लिए चीनी मिल की ओर से सर्वे कार्य शुरू है.

By SATISH KUMAR | June 10, 2025 5:57 PM
an image

नरकटियागंज. गन्ना पेराई सत्र 2025 26 के लिए चीनी मिल की ओर से सर्वे कार्य शुरू है. किसानों को सीजन के दौरान गन्ना आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, साथ ही खूंटी गन्ने का प्रबंधन बेहतर हो सके, प्रचंड गमी के बीच चीनी मिल के अधिकारी व कर्मी इन दिनों खेतों में नजर आ रहे हैं. न्यू स्वदेशी शुगर मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि अभी 30 जून तक सर्वे कार्य चलेगा, सर्वे कार्य 60 फीसदी पूरा हो चुका है. सर्वे कार्य पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. मिल के सभी वरीय अधिकारियों को सर्वे कार्य की जांच में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन की ओर से मोरहन गन्ना के अलावा खूंटी गन्ने के प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. सर्वे के दौरान जहां गन्ने में लगने वाली बीमारी से बचाव की जानकारी दी जा रही है. वही उपज अधिक हो और पेराई सत्र के दौरान गन्ने की आपूर्ति मिल में ससमय हो सके, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य के लिए 47 सदस्यीय टीमें बनायी गयी हैं. सर्वे कार्य की जांच में उपकार्यपालक अध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी, गन्ना महाप्रबंधक केएस ढाका, उप गन्ना प्रबंधक प्रेम सिंह समेत अन्य अधिकारियों को लगाया गया है. सभी अधिकारी खुद खेतों में पहुंचकर सर्वे कार्य और गन्ने में होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर जानकारी दे रहे हैं. सर्वे कार्य ससमय पूरा हो सके, इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है. किसानों से सहयोग की भी अपील की जा रही है. 23 हजार किसानों के 77541 प्लॉट का हो गया सर्वे सर्वे कार्य को लेकर गन्ना उद्योग विभाग की भी नजर है. गन्ना उद्योग विभाग के केन आफिसर श्रीराम सिंह ने बताया कि न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स की ओर से अब तक 23820 किसानों के 77541 प्लाट का सर्वे कार्य पूरा किया गया है. 8 जून तक चीनी मिल ने जो रिपोर्ट विभाग को भेजी है, उसमें 259 गांवों में 25708.77 एकड़ मोरहन और 21674.33 एकड़ खूंटी गन्ने का सर्वे कर लिया गया है. गन्ना सर्वे कार्य 30 जून तक हर हाल में पूरा हो सके चीनी मिल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version