बेतिया राज की भूमि पर लगेंगे उद्योग, खुलेंगे हॉस्पिटल व स्कूल, मास्टर प्लान तैयार : चैतन्य

जिलास्तर पर सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | July 24, 2025 9:00 PM
an image

बेतिया. बेतिया राज की भूमि पर विभिन्न विभागों एवं संस्थानों द्वारा सरकारी परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए मानकों का निर्धारण एवं उनकी आवश्यकताओं की समीक्षा तथा इनपुट प्राप्त करने के लिए गुरुवार को जिलास्तर पर सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में बेतिया राज की भूमि के बेहतर प्रबंधन एवं संरक्षण के लिए एनआईयूए (नेशनल इंस्च्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स) नई दिल्ली के द्वारा तैयार किये जा रहे प्रोजेक्ट पर मंतव्य/सुझाव प्राप्त किये गए. बेतिया राज की भूमि एवं परिसम्पत्तियों से संबंधित मंतव्य/सुझाव को लेकर सेमिनार में बेतिया राज की भूमि एवं परिसम्पत्तियों का संरक्षण और प्रबंधन, ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण, भूमि एवं परिसम्पत्तियों के विकास और उपयोग के लिए सुझाव आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई. सेमिनार में विशेषज्ञों और अधिकारियों ने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए, जिससे बेतिया राज की भूमि एवं परिसम्पत्तियों के संरक्षण और विकास के लिए एक प्रभावी योजना बनाई जा सके. अब बेतिया राज की भूमि एवं परिसम्पत्तियों का कुशल प्रबंधन होगा. बेतिया राज की जमीन का बेहतर मास्टर प्लान तैयार होगा, जिससे अस्पताल, विद्यालय, उद्योग, पुलिस थाना आदि अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण हो सकेगा और आमजन को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. एनआईयूए (नेशनल इंस्च्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स) नई दिल्ली, राजस्व पर्षद, बिहार से मिलकर बेतिया राज की भूमि एवं परिसम्पत्तियों का सही उपयोग करेगा. जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समेकित मास्टर प्लान तैयार होगा और योजनाओं के क्रियान्वयन को अमलीजामा पहनाया जाएगा. इसके लिए अगले 100 दिनों में राज्यस्तर से लेकर जिलास्तर तक चार अलग अलग बैठक आयोजित किये जायेंगे. एनआईयूए (नेशनल इंस्च्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स) नई दिल्ली द्वारा पीपीटी प्रस्तुत किया गया और कार्ययोजना से पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. राजस्व पर्षद, बिहार के अध्यक्ष चैतन्य प्रसाद ने सेमिनार को संबंधित करते हुए कहा कि बेतिया राज का समृद्धशाली, गौरवशाली इतिहास रहा है. कई बार बेतिया राज की जमीन का सर्वे कराया गया है. सर्वे के उपरांत बिहार एवं उत्तरप्रदेश राज्य में बेतिया राज की लगभग 25 हजार एकड़ भूमि है. ज्ञातव्य हो कि नवम्बर 2024 में राज्य सरकार ने एक अधिनियम बनाकर बेतिया राज की सभी परिसंपत्तियों को राज्य सरकार में निहित कर चुकी है एवं इससे संबंधित नियमावली का निर्माण अभी प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि बेतिया राज की भूमि पर आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए कई विभागों के रिक्वायरमेंट आ रहे हैं. सभी रिक्वायरमेंट के आधार पर समेकित रूप से एक मास्टर प्लान तैयार किया जाना है. मास्टर प्लान के निमित आज यह सेमिनार आयोजित की गई है. सेमिनार को राजस्व पर्षद, बिहार सचिव, गिरिवर दयाल सिंह तथा जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर एसपी बेतिया, डॉ. शौर्य सुमन, एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज, व्यवस्थापक, बेतिया राज अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया लक्ष्मण तिवारी सहित सभी संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version