बगहा/रामनगर.
रामनगर.
नगर और ग्रामीण क्षेत्र में बीते दो दिनों से रुक रुक कर बारिश होने से गर्मी और उमस से जहां राहत मिल गयी. वही त्रिवेणी से जल भरकर स्थानीय नर्मदेश्वर शिव मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे कांवरियों ने पहली बार आराम से जलाभिषेक किया. धान और गन्ना किसानों के खेतों में पानी की कमी दूर हो गयी. नगर में भी सड़क के अगल-बगल खूब पानी जमा हो गया. पूरे दिन रिमझिम और झमाझम बूंदे धरती पर गिरकर वातावरण को शांत करती रही. इससे आवागमन भी प्रभावित दिखाई दिया. धरती के लगातार भींगने से लोगों ने पंखा कूलर, एसी को बंद रखा. तेजी से तापमान भी सामान्य हो गया. दिन और रात भर आसमान में काले बादल बार-बार छा रहे और बरसात होती रही. किसानों ने गन्ना और धान की फसलों में उर्वरक डालना शुरू किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है