Bettiah : रुक-रुक कर बारिश से गर्मी व उमस भरी मौसम से मिली राह, किसानों की फसलों के लिए फायदेमंद

शनिवार की रात से रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश से लोगों को गर्मी व उमस भरी मौसम मिली राहत मिली है.

By ISRAEL ANSARI | August 4, 2025 4:59 PM
an image

बगहा/रामनगर.

रामनगर.

नगर और ग्रामीण क्षेत्र में बीते दो दिनों से रुक रुक कर बारिश होने से गर्मी और उमस से जहां राहत मिल गयी. वही त्रिवेणी से जल भरकर स्थानीय नर्मदेश्वर शिव मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे कांवरियों ने पहली बार आराम से जलाभिषेक किया. धान और गन्ना किसानों के खेतों में पानी की कमी दूर हो गयी. नगर में भी सड़क के अगल-बगल खूब पानी जमा हो गया. पूरे दिन रिमझिम और झमाझम बूंदे धरती पर गिरकर वातावरण को शांत करती रही. इससे आवागमन भी प्रभावित दिखाई दिया. धरती के लगातार भींगने से लोगों ने पंखा कूलर, एसी को बंद रखा. तेजी से तापमान भी सामान्य हो गया. दिन और रात भर आसमान में काले बादल बार-बार छा रहे और बरसात होती रही. किसानों ने गन्ना और धान की फसलों में उर्वरक डालना शुरू किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version